What is Micro Mini Kamdhenu Dairy Scheme? - Micro-Mini Kamdhenu Dairy Yojana Subsidy Scheme

अब हर कोई खोल सकेगा अपनी डेयरी !

इस पोस्ट में आप उत्तरप्रदेश सरकार की पशुपालन से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में जानेंगे | इस योजना का नाम माइक्रो मिनी-कामधेनु योजना है | यह योजना कामधेनु योजना के अंतर्गत आती है | जहाँ कामधेनु योजना 100 पशुओं के लिए है वहीँ यह योजना मात्र 25 दुधारू पशुओं के लिए है |

अगर आप मिनी-कामधेनु योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो फिर नीचे दिया गया विडियो देखिये

माइक्रो मिनी - कामधेनु योजना क्या है ? | What is Micro-Mini Kamdhenu Yojana? 

कामधेनु योजना में 100 पशु, मिनी-कामधेनु योजना में 50 दुधारू पशुओं की डेरी के साथ ही उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा सामान्य व्यक्तियों को डेरी से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए माइक्रो-मिनी कामधेनु योजना की शुरुवात की गयी है | इस योजना में लाभार्थी मात्र 25 दुधारू पशुओं की डेरी शरू कर सकते हैं |

योजना की लागत | Cost of Plan 

यूनिट की पूर्ण लागत की 25% धनराशी लाभार्थी को स्वयं लगानी होगी और 75% धनराशी बैंक लोन  के माध्यम से प्राप्त होगी जिसे दिलाने में सरकार मदद करेगी | यूनिट की लागत 26 लाख है जिसके लिए 20 लाख 25 हज़ार का बैंक लोन मिलेगा | लाभार्थी को सिर्फ 6 लाख 74 हज़ार लगाने होंगे|

योजना के नियम | Micro-Mini Kamdhenu Yojana Rules 

1. माइक्रो मिनी कामधेनु योजना के अंतर्गत लाभार्थी द्वारा बैंक लोन की वापसी 5 वर्षों में मासिक किश्तों में करनी होगी | लोन पर 12% की दर से ब्याज सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी |
2. आवेदक के पास शेड निर्माण की भूमि से साथ कम से कम 'आधा एकड़' भूमि होनी चाहिए | कामधेनु और मिनी कामधेनु योजना की तरह ही इसमें पशुपालक अपनी सुविधानुसार यह स्वयं निर्धारित करेगा की उसे यूनिट में सभी गायें ही रखनी हैं या भैंसें रखनी हैं | परन्तु पशु एक ही प्रजाति का होना अनिवार्य है | पशुओं को प्रदेश के बाहर से ख़रीदा जायेगा |
3. माइक्रो मिनी कामधेनु योजना के अनुसार स्थापित की गयी डेरीयों में सभी गायें या भैंसे एक ही नस्ल की होंगी | कामधेनु योजना की तरह ही  इसमें शंकर(मिक्स्ड) जर्सी, शंकर HF अथवा साहिवाल प्रजाति की गायें होंगी; भैंसों में केवल मुर्रा भैंसें ही रखी जायेंगी |

माइक्रो-मिनी कामधेनु लोन कैसे प्राप्त होगा ? | How to Get Micro-Mini Kamdhenu Loan ?

अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं | इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी और इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपने क्षेत्र के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से संपर्क कर सकते हैं |

इस योजना की ज्यादा जानकारी एवं आवेदन आप पशुपालन विभाग (यूपी) की वेबसाइट से भी ले सकते हैं - पशुपालन विभाग विभाग की वेबसाइट में जाने के लिए क्लिक करें 

अगर आप माइक्रो मिनी-कामधेनु योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो फिर नीचे दिया गया विडियो देखिये

अगर कृषि, पशुपालन तथा बकरीपालन के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया हमें Facebook में Like करना ना भूलें 
======================
YouTube में हमारे नए- नए विडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - Subscribe & Watch video

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे नीचे दिए गए बटनों द्वारा जरुर "Share" करें
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

1 comment :

1 comment :

  1. The Best Casino Bonuses in Canada for 2021
    Get the Best Casino bet365kor Bonuses in Canada 슬롯 나라 for 2021 from Real Money and Mobile Gambling Sites. Find 외국 라이브 the top casinos with bonuses on mobile 888스포츠 and desktop. 바카라작업

    ReplyDelete