What is Mini Kamdhenu Dairy Scheme? - Mini Kamdhenu Dairy Yojana Subsidy Scheme
50 गाय की डेयरी के लिए ब्याजमुक्त लोन
इस पोस्ट में आप उत्तरप्रदेश सरकार की पशुपालन से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में जानेंगे | इस योजना का नाम मिनी-कामधेनु योजना है | यह योजना कामधेनु योजना के अंतर्गत आती है | जहाँ कामधेनु योजना 100 पशुओं के लिए है वहीँ यह योजना 50 दुधारू पशुओं के लिए है |अगर आप मिनी-कामधेनु योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो फिर नीचे दिया गया विडियो देखिये
मिनी - कामधेनु योजना क्या है ? | What is Mini Kamdhenu Yojana?
पशुपालन को बढ़ावा देने और श्वेत क्रांति के उद्देश्य से कामधेनु योजना की तरह ही मिनी कामधेनु योजना की शुरुवात की गयी है | यह योजना उत्तरप्रदेश में लागू है |यह भी जानें : कामधेनु योजना क्या है ? इस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है ?
इस योजना के तहत डेरी स्थापित करने के लिए पशुपालकों को बैंक द्वारा बिना ब्याज का ऋण (interest free loan) दिया जाता है | लोन का ब्याज राज्य सरकार भरती है| कामधेनु योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए मिनी कामधेनु योजना लायी गयी है |
यह योजना छोटे एवं मध्यम पशुपालकों या entrepreneurs के लिए बहोत फायदेमंद है | इसके तहत कोई भी प्रदेश में 50 दुधारू गाय या भैंसों की डेरी units स्थापित कर सकता है |
योजना के नियम | Mini Kamdhenu Yojana Rules
1. मिनी कामधेनु योजना के अनुसार स्थापित की गयी डेरीयों में सभी गायें या भैंसे एक ही नस्ल की होंगी | कामधेनु योजना की तरह ही इसमें शंकर(मिक्स्ड) जर्सी, शंकर HF अथवा साहिवाल प्रजाति की गायें होंगी; भैंसों में केवल मुर्रा भैंसें ही रखी जायेंगी |2. इसमें पशुपालक अपनी सुविधानुसार यह स्वयं निर्धारित करेगा की उसे यूनिट में सभी गायें ही रखनी हैं या भैंसें रखनी हैं | परन्तु पशु एक ही प्रजाति का होना अनिवार्य है | पशुओं को प्रदेश के बाहर से ख़रीदा जायेगा |
3. इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी के पास शेड बनाने की भूमि के अतिरिक्त कम से कम 1 ऐकड भूमि होना आवश्यक है |
इस योजना में अल्पसंख्यकों को 20% आरक्षण भी दिया जाता है |
लाभार्थी को बैंक से लिए गए ऋण की नियमित अदायगी करने पर ही ब्याज की भरपाई की जाएगी |
यह भी जानें: नाबार्ड डेयरी कर्ज योजना क्या है ? What is NABARD Dairy Subsidy Scheme
योजना की लागत | Cost of Plan
मिनी-कामधेनु द्वारा डेरी खोलने की लागत 52 लाख 35 हजार रुपये आती है | जिसमें 50 दुधारू गायों को खरीदने, शेड एवं चारा गोदाम के निर्माण आदि सम्मलित हैं | इस योजना के लाभार्थियों को केवल 25% यानी सिर्फ 13 लाख 9 हज़ार रुपये स्वयं लगाने होते है | बांकी के 75% यानी 39 लाख 26 हज़ार बैंक से क़र्ज़ दिलाने में सरकार मदद करती है | इस क़र्ज़ को 5 साल में चुकता करना होता है और 5 साल का ब्याज करीब 33 लाख बैठता है जिसका भुगतान सरकार करती है |लोन कैसे प्राप्त होगा ? | How to Get Mini Kamdhenu Loan ?
लोन पाने के लिए लाभार्थी को निर्धारित आवेदन पत्र मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के माध्यम से सम्बंधित बैंक को प्रदान कराना होगा | लोन से सम्बंधित अन्य सभी जानकारी आप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं |इस योजना की ज्यादा जानकारी एवं आवेदन आप पशुपालन विभाग (यूपी) की वेबसाइट से भी ले सकते हैं - पशुपालन विभाग विभाग की वेबसाइट में जाने के लिए क्लिक करें
अगर आप मिनी-कामधेनु योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो फिर नीचे दिया गया विडियो देखिये
अगर कृषि, पशुपालन तथा बकरीपालन के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया हमें Facebook में Like करना ना भूलें
======================
YouTube में हमारे नए- नए विडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - Subscribe & Watch video
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Tweet
Your Comment For This Post..?
Posted by Unknown at 3:34 AM No comments :
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment