India Dairy Farming: Punjab Man's Cow Sets Record With More Than 66 Kg Milk in a Day

इस गाय ने एक दिन में 66.713 किलो दूध देकर बनाया रिकॉर्ड
आठवीं राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप 2016 को आयोजित गायों के दूध निकालने के मुकाबले में पंजाब के मोगा जिले के नूरपुर हकीमां गांव के निवासी हरप्रीत सिंह हुंदल की एचएफ नस्ल की गाय ने एक दिन में 66.713 लीटर दूध देकर राष्ट्रीय स्तर पर नया रिकार्ड कायम किया।

नीचे विडियो देखें और विस्तारपूर्वक जानें

पिछले साल हुई चैंपियनशिप में इसी श्रेणी के मुकाबले में दलजीत सिंह की गाय ने 61.800 लीटर दूध देकर रिकार्ड कायम किया था। ज्यादा दूध देने के मामले में हुंदाल की ही एक और गाय ने दूसरा स्थान हासिल किया है। हुंदाल ने दूध उत्पादन का राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित कर 1.5 लाख रूपए का इनाम जीता है।
हुंदाल ने पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा कि वो गायों के न्यूट्रिशन का पूरा ख्याल रखते हैं। वो उन्हें निश्चित समय पर भोजन देते हैं। इस मंत्र के चलते उनकी गायें अधिक दूध देती हैं। पुरस्कार जीतने वाली उनकी गाय हर दिन 15 किलो चारा खाती है।

मोगा के नूरपुर हाकिमा गांव में हुंदाल डेयरी फार्म चलाते हैं। हुंदाल पिछले 10 सालों से डेयरी फार्मिंग के कारोबार में हैं। वह अपनी 140 गायों से प्रतिदिन 2,000 लीटर दूध का उत्पादन करते हैं। वह गायों का दूध नेसले को बेचते हैं। हरप्रीत ने कहा कि उन्होंने 305 दिनों मे 17,000 लीटर दूध के उत्पादन का रेकॉर्ड बनाया है।

SHARE IF YOU LIKE

नीचे दिए गए विडियो में आप विस्तारपूर्वक जानेंगे

अगर आप कृषि, पशुपालन तथा बकरीपालन के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया  हमें Facebook पर LIKE करना न भूलें  ।

YouTube में हमारे नए - नए वीडियो देखने के लिये यहाँ पर क्लिक करें - Watch Video
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment