बकरी नहीं बकरा दे रहा दूध | इटावा में दिखा अद्भुत नजारा

india dairy farming

बकरी नहीं बकरा दे रहा दूध

इटावा। अभी तक बकरियों को दूध देता हुआ देखा जाता रहा है, लेकिन यूपी के इटावा में एक बकरे के दूध देने के कारण कौतूहल बना हुआ है। बकरे के दूध देने की खबर मिलने के बाद बड़ी तादात में लोग बकरे को देखने के लिए जुट रहे हैं। पशु विशेषज्ञों का मानना है कि यह बकरा हारमोनल डिस्टरवेंस की वजह से दूध दे रहा है।

इटावा-मैनपुरी हाइवे पर वैदपुरा क्षेत्र के ग्राम अधियापुर में ऊदल सिंह बघेल का बकरा कौतूहल का विषय इसलिए बना हुआ है, क्योंकि बकरा दूध दे रहा है। ऊदल सिंह ने बताया कि गांव में माता रानी के नाम से एक बकरा छोड़ा गया था, जो बकरियों एवं भेड़ों के साथ नित्य घास चरने के लिए जाता रहा।
भेड़ का बच्चा उसी बकरे का दूध पी रहा था। यह देख ऊदल सिंह को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। जब उन्होंने गौर से देखा नीचे से दूध टपक रहा था। उन्होंने साथ में भेड़ चरा रहे लोगों को बुलाया और दिखाया कि बकरे के नीचे से दूध निकल रहा है। शाम को बकरी की तरह उसका दूध निकाला तो 250 ग्राम दूध निकला। इसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी।

सुबह-शाम निकाला जा रहा है दूध

इसी प्रकार सुबह बकरे से दूध निकाला गया, तब भी 200 ग्राम दूध निकला। ऊदल सिंह बकरे को लेकर आए तब भी बकरे से 100 ग्राम दूध निकला। अधियापुर गांव में लोगों की भीड़ लगी हुई है, सिर्फ इस खास बकरे को देखने के लिए।
पशु चिकित्सक भी हैं हैरान
बकरे के दूध देने के बाबत पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार सचान ने बताया कि ऐसा बकरा उन्होंने पहली बार देखा है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि बकरा दूध दे रहा है। उन्होंने स्वयं भी देखा है। यह एक असामान्य घटना है। जो कभी कभार ही देखने को मिलती है। चिकित्सीय दृष्टि से देखें तो यह बकरा हारमोनल डिस्टरवेंस की वजह से दूध दे रहा है।




We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment