Dairy Farming: Top 10 Tips to Protect Dairy Cattles in Summers

डेयरी पशुओं का गर्मियों में कैसे ख्याल रखे ?
भारत में तेज गर्मी के तीखे तेवरों के चलते बहुत हद तक जनजीवन प्रभावित हुआ है। बेजुबान पशु भी गर्मी की मार से अछूते नहीं बचे हैं। गर्मी का असर मनुष्यों पर ही नहीं अपितु डेरी पशुओं पर भी होता है

गर्मियों में पशु का शारीरिक तापमान 106 से 107 फारनाइट तक पहुंच जाता है। जबकि यह तापमान सामान्य रूप से 98 फारनाइट होना चाहिए। गाय अधिक गर्मी सहन नहीं कर सकती है भीषण गर्मी व लू की मार से दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता घट जाती है

गर्मियों में उन्हें हीट स्ट्रोक होना का खतरा होता है, जिससे उनका दूध उत्पादन 25-30 प्रतिशत तक कम हो सकता है । हीट स्ट्रोक होने पर पशु के शरीर का तापमान बढ़ने के साथ पशु हांफने लगता है वह चारा खाना छोड़ देते है । जिसके कारण पशु दुबले-पतले हो जाते हैं। और बीमार पड़ने लगते हैं. इस बीमारी पर यदि शीघ्र काबू नहीं पाया जाए तो पशु की मृत्यु भी हो सकती है। पर्याप्त देखभाल पर गर्भवती गौ की गर्भ गिरने की नौबत भी आ सकती  है
Cow mat क्या है ? इसके क्या फायदे है और इसे हमें उपयोग में  क्यों लाना चाहिए 

गर्मियों में  डेयरी पशुओं को Heat Stroke से बचाने के तरीके  

पशुपालकों को गर्मियों में कुछ खास सावधानी बरतनी चाहिए।

1.    पशुपालकों को अपने पशु ऐसी छायादार जगह पर बांधने चाहिए जहां सीधी लू व धूप न लगे।

2.    रात के समय पशुओं को बाहर खुली जगह में बांधे, पशुओं को दिन में 1-2 बार जरूर नहलाएं।

3.    मवेशियों को गर्मी से बचाने के लिए पशुपालकों द्वारा डेयरी में कूलर व पंखे आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है

4.    आधुनिक डेयरी में तो फव्वारा सिस्टम भी लगाए जा सकते हैं।

5.    दिन के समय में उन्हें अन्दर बांध कर रखें ।

6.    पशुओं के चारे में हरे चारे की मात्रा अवश्य दें।

7.    पशुओं के पीने के लिए साफ़ और प्रचुर मात्रा में पानी रखें

8.    डेरी को इस प्रकार बनाये की सभी जानवरों के लिए उचित स्थान हो ताकि हवा को आने जाने के लिए जगह मिले 

9. साफ-सफाई का ख़ास ख्याल रखें ।

10.    हीट स्ट्रॉक की चपेट में आने पर पशु को तुरंत चिकित्सक को दिखाएं ताकि पानी की कमी को समय रहते पूरा किया जा सके।

अगर आप डेयरी के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया  हमें Facebook पर LIKE करना न भूलें  ।
 
अगर आप डेयरी क्षेत्र के बारे में सीखना और जानना चाहते है तो हमारे YouTube चैनल को यहाँ पर से Subscribe कर ले
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment