Dangi Cow - Characteristics and Performance of Dangi Cattle | डांगी नस्ल की विशेषता और प्रदर्शन

डांगी गाय :-

डांगी भारत की एक स्वदेशी पशु नस्ल है। डांगी नस्ल के गोवंश गुजरात राज्य के डांग और महाराष्ट्र राज्य के ठाणे, नासिक, अहमदनगर जिलों  में पाये जाते हैं। इस जाति के बैल मजबूत एवं परिश्रमी होते हैं।

अगर आप डांगी गाय के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विडियो में देखिये

डांगी गाय की शारीरिक विशेषता :-

ये पशु माध्यम से लेकर बड़े आकर में पाए जाते हैं | मादा डांगी का औसत वजन 220-250 किलोग्राम होता है वही नर डांगी का वजन 310-330 किलोग्राम के आसपास होता है | डांगी नस्ल अपने विशेष रंग के कारण पहचानी जाती है | यह सफ़ेद, लाल या काले रंगों के मिश्रण में पायी जाती है | इसके सींग छोटे और तीखे होते हैं

डांगी गाय कि अन्य विशेषता :-

डांगी  नस्ल  को उनके उत्कृष्ट गुणों के लिए जाना जाता है। डांगी मवेशी बड़े पैमाने पर जुताई तथा खेती के दुसरे कार्यों के लिए प्रयोग में लाये जाते हैं. ये पशु  सूखे , भारी वर्षा और पहाड़ी क्षेत्रों भी आसानी से पाले जा सकते हैं | इनके शरीर से एक तेल निकलता है जो इन्हें भारी वर्षा से बचाता है | इनका सिर छोटा होता है लेकिन वह  थोड़ा फैला हुआ माथे के साथ आम तौर पर छोटा है।

डांगी गाय का दूध उत्पादन :-

इन गायों में एक कमी यह है कि ये कम दूध देती हैं। ये गाये प्रतिदिन 1-4 लीटर तक ही दूध दे पाती है |

नीचे दिए गए विडियो में आप विस्तारपूर्वक जानेंगे

अगर आप कृषि, पशुपालन तथा बकरीपालन के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया  हमें Facebook पर LIKE करना न भूलें  ।
YouTube में हमारे नए - नए वीडियो देखने के लिये यहाँ पर क्लिक करें - Watch Video
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment