It Is necessary to Increase Dairy Productivity and the income of Dairy Farmers - Agriculture Minister

डेयरी किसानों की आय और डेयरी उत्पादकता बढ़ाना आवश्यक है

नई दिल्ली (23 Nov 2016): नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि विगत 10 वर्षो में भारत का दूध उत्पादन औसतन सालाना 4.2 प्रतिशत की दर से बढ़ा है | हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए दुधारू पशुओं की दुग्ध-उत्पादकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही सिंह ने कहा - " डेयरी कंपनियों से महानगरों के 100-150 किमी के दायरे में दुधारू पशु पालने वाले किसानों की कंपनियां स्थापित करें ताकि दूध की आपूर्ति की सहज हो और इसकी परिवहन लागत कम की जा सके। 


विगत 10 वर्षो के दौरान भारत में दूध उत्पादन में आसतन 4.2 प्रतिशत वार्षिक की वृद्धि हुई है जबकि इसी दौरान वैश्विक वृद्धि का औसत 2.2 प्रतिशत का है। वर्ष 2015..16 में वृद्धि दर कहीं 6.7 प्रतिशत रही है।"

उन्होंने दूध की कीमतों का अधिक-से-अधिक लाभ किसानों को देने का समर्थन भी किया | 


इसे नीचे दिए गया बटनों द्वारा  Share करना ना भूलें  
अगर कृषि, पशुपालन तथा बकरीपालन के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया हमें Facebook में Like करना ना भूलें 
======================
YouTube में हमारे नए- नए विडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - Subscribe & Watch video
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment