Delhi Municipal Corporation will establish Bio-methane Power Plant

दिल्ली में यहाँ पर लगेगा डेयरी बायोमीथेन पावर प्लांट

11 FEB: उत्तरी दिल्ली नगर निगम भलस्वा डेयरी में बायोमीथेन पावर प्लांट लगाने के लिए योजना तैयार कर रहा है। प्लांट लगने का फायदा यह होगा कि यहाँ गोबर से बिजली बनाई जाएगी।
भलस्वा डेयरी को 40 साल पहले बसाया गया था। यहां पर कई डेयरी संचालित होती है।

यहाँ पर डेयरी बायोमीथेन पावर प्लांट लगाने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि यहाँ पर पशुओं के गोबर के गोबर के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है | इसलिए डेयरी संचालक उसे नालियों में बहा देते है। जिससे वहां के आसपास के इलाके में काफी गन्दगी रहती है और भलस्वा झील में भी बहुत गंदगी होती है। ऐसे में झील की सेहत में लगातार बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

यहाँ लगने वाले प्लांट से गोबर का इस्तेमाल करके बिजली पैदा की जायेगी जिससे झील और आसपास का इलाका साफ़ रह सकेगा | इस झील को बाद में पर्यटन के लिहाज से भी संवारा जाएगा |
इसे नीचे दिए गया बटनों द्वारा  Share करना ना भूलें  
अगर कृषि, पशुपालन तथा बकरीपालन के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया हमें Facebook में Like करना ना भूलें 
======================
YouTube में हमारे नए- नए विडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - Subscribe & Watch video
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment