How to Start Dairy Farming Business in India ? - भारत में कैसे शुरू करें डेयरी व्यवसाय ?
कैसे शुरू करें डेरी बिज़नेस | How to Start Dairy Farming Business in India ?
आज के दौर में डेरी फार्मिंग एक आकर्षक व्यवसाय हो गया है जो की लाखो लोगो को स्वरोजगार दे रहा है | यह एक फलता फूलता कारोबार है जिसको समय और कड़ी मेहनत के साथ काफी आगे तक बढाया जा सकता है |आज कल अनेको professionals जैसे IT Engineer, MBA, डिग्री होल्डर्स, यहाँ तक की NRI भी भारत में आकर डेरी व्यवसाय से जुड़ते जा रहे है | इसमें कोई संका नहीं है की अगर नयी technology के साथ dairy business को किया जाए तो आप हर महीने लाखो रुपए कमा सकते है | लेकिन डेरी स्थापित करना इतना आसान नहीं है |
ज्यादा जानकारी के लिए सबसे नीचे हमारा विडियो देखें , विडियो देखकर ही आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे
इससे पहले की आप डेयरी व्यवसाय शुरू करे, आपके लिए यह जानना जरुरी है की इसकी जरुरत, skills, fund, आदि और किन चीजो को जरुरत पड़ेगी | इसके साथ यह जानना अत्यंत आवश्यक है की आप Dairy business को करने में सक्षम है है नहीं |
अगर आप भारत में डेरी फार्म खोलना चाहते तो नीचे दिए गए विडियो को पूरा देखें और इसमें बताई गयी प्रकिर्या को अपनाएं
|सबसे पहले, आपको अपने डेरी फार्म के लक्ष्य और उद्देश्य तय करने होंगे | इसमें भोजन, आवास , प्रजनन, पशुओं की संख्या और उत्पादन आदि शामिल हैं |
1. ट्रेनिंग: आप अपने राज्य के कृषि / पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों, पशुपालन विभागों, कृषि विज्ञान केन्द्रों अथवा राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान(NDRI), जो करनाल, पश्चिम बंगाल और बंगलोर में स्थित है वहां से ट्रेनिंग लें सकते हैं |
राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान(NDRI) में डेयरी से सम्बंधित कौन-कौन सी ट्रेनिंग होती है, विडियो देखें - NDRI Dairy Farming Training Institute & Courses | Dairy Farming Training
इसके बाद अपने क्षेत्र में स्थित व्यावसायिक डेरियों पर जाये, अनुभवी डेरी मालिकों से मिलें , उनसे चर्चा करें , उनके अनुभवों के बारे मैं जानें और उनसे सलाह लें |
जितना संभव हो उतना डेयरियों का दौरा करने का प्रयास करें। इससे आपको विभिन्न डेरी सिस्टम और अपने ज्ञान को विस्तृत बनाने में मदद मिलेगी।
जब भी किसी डेरी फार्म का भ्रमण करें , हर घटना का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करने का प्रयास करें
अपने निकटतम पशु चिकित्सकों के पास जाएँ और उनसे अपने क्षेत्र में डेयरी फार्मिंग की संभावनाओं के बारे में चर्चा करें।
Modern dairy Farm in India - NDRI Karnal, Haryana - (Must Watch)
2. आहार एवं चारे की उपलब्धता : अपने क्षेत्र में आहार और चारे के उपलब्धता के बारे जानकारी प्राप्त करें और डेरी फार्म उसी जगह खोलें जहाँ आहार और चारा आसानी से उपलब्ध हो |
3. टीम: मजदूरों की एक अच्छी टीम की व्यवस्था करें। आप कुछ अनुभव के साथ बेहतर मेहनती विश्वसनीय व्यक्तियों का चयन करें। उन्हें उनके कामो के अनुसार बाटें |
4. पशु चयन : मवेशी बाजार अथवा मेलों में जाएँ। और वहां से अच्छे दुधारू मवेशी खरीद कर लायें | आप स्थानीय अथवा विदेशी उच्च दूध उत्पादक गायों या भैंसों का चयन कर सकते हैं |
दूध उत्पादन हेतु सर्वश्रेष्ठ पशुओं का कैसे करें चुनाव ? जानने के लिए इस विडियो को देखें - दूध उत्पादन हेतु सर्वश्रेष्ठ पशुओं का चुनाव
5. जानकारी : डेयरी उद्योग से सम्बंधित पत्रिकाएं पढ़ें और वेबसाइटों से नयी-नयी सूचनाएं प्राप्त करें । आप हमारे Youtube चैनल को subscribe करके और हमारी वेबसाइट पर जाकर भी नयी – नयी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं |
हमारा यूटयूब चैनल, इसे FREE में SUBSCRIBE करें और नयी-नयी जानकरियों से भरपूर विडियो देखें - India Dairy Farming (YouTube Channel)
6. लोन: छोटे स्तर पर डेरी शुरू करके भी आप एक सफल डेरी व्यवसायी बन सकते हैं |
बैंकों से लोन लेकर डेरी शुरू करें क्योंकि सरकार डेरी फार्म खोलने के लिए अच्छे अनुदान पर लोन मुहया कराती है |
डेयरी फार्मिंग के लिए कौन-कौन से लोन उपलब्ध हैं इनकी जानकारी के लिए इन विडियो को देखें - Dairy Farming Loan - डेयरी लोन
अगर आप अपना डेरी फार्म खोलने जा रहे हैं, या डेरी फार्म खोलने का मन बना रहे हैं तो हमारी तरफ से आपको बहोत-बहोत शुभकामनाएं, आप इसमें सफल हों यही हमारी कामना है |
अब हमारा विडियो देखें , विडियो देखकर ही आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे
नीचे दिए गए बटनों द्वारा इसे ज्यादा-ज्यादा share करें और दूसरों को भी डेयरी फार्मिंग के लिए प्रेरित करें
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Tweet
Your Comment For This Post..?
Posted by Unknown at 2:47 AM No comments :
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment