Dairy Farming: Dairy Fan For Cow Comfort - India dairy Farming

Dairy Fan क्या है तथा इसके फायदे क्या हैं ?

गर्म मौसम प्रत्यक्ष एवं परोक्ष दोनों प्रकार से पशुओं की उत्पादन क्षमता को प्रभावित करता है.  कई विभिन्न कारकों जैसे वायु का अधिक तापमान, वायु की गति, नमी से भी इसमें बहोत  प्रभाव पड़ता है . धूप में पशुओं की त्वचा ऊष्मा सोख लेती है. गर्मी अधिक होने पर पशु आम तौर पर हाफने लगते है, और उनके शरीर का तापमान बढ़ जाता है।. पशु कम मात्रा में शुष्क पदार्थ ग्रहण करते हैं तथा इनके ऊष्मा उत्पादन में भी कमी आ जाती है.
तापमान अधिक होने पर चारे की खपत कम हो जाती है. गायों के लिए लगभग 0 - 20 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान आरामदेह होता है परन्तु इससे अधिक गर्मी होने पर इनकी दुग्ध-उत्पादन क्षमता काफी कम हो जाती है.
 

Dairy फेन क्या है ? इसके क्या उपयोग हैं
dairy fan पशुओं को गर्मी से बचाने का एक मह्वात्पूर्ण उपकरण  है यह पशुओं का तापमान नियंत्रित रखने के लिए के लिए प्रयोग में लाया जाता है

Dairy Fan  ताजा हवा प्रदान कर जानवरों के लिए आरामदायक वातावरण बनता है . खासकर छोटे शेडों के लिए यह बहोत ही लाभदायक है

इसके अतिरिक्त यह शेड से नमी और गैसों को दूर रखता  है . dairy fan शेड के भीतर के  तापमान पर नियंत्रण रखता है

Dairy Fan विशेष रूप से गर्म दिनों जब  ना के बराबर हवा चलती है उस समय गायों को अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए फव्वारे या छिड़काव यंत्र के लिए उपयोगी पूरक हो सकते हैं

तो इस प्रकार dairy fan का गाय के आराम तथा किसानो के लिए दुग्ध उत्पादन में बहोत महत्वपूर्ण योगदान है .
किसानो को अपनी dairy में ये fan अवश्य लगाने चाहिए ताकि गर्मियों में भी जानवरों के दुग्ध उत्पादन में कोई कमी ना आने पाए

 
इस Video में आप आधुनिक 'डेयरी Fan' की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे ।

अगर आप डेयरी के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया  हमें Facebook पर LIKE करना न भूलें  ।

अगर आप डेयरी क्षेत्र के बारे में सीखना और जानना चाहते है तो हमारे YouTube चैनल को यहाँ पर से Subscribe कर ले
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment