People should take benefits from dairy Farming Schemes - India Dairy farming

पंजाब सरकार द्वारा किसानों और डेयरी मालिकों को विभिन्न स्कीमों का लाभ दिया जा रहा है

पंजाब (3 JAN 2017) : पंजाब के कपूरथला और नडाला जिलों के गांवों में करवाए गए पशुओं के दूध दोहने मुकाबलो में जीतने वाले पशुओं के मालिकों को नकद इनाम और प्रमाण-पत्र  दिए गए | यहाँ जिला विकास पंचायत अधिकारी लखविंदर सिंह रंधावा और डॉ. सतपाल सिंह मौजूद थे।  
यह जानें : नाबार्ड की डेरी सब्सिडी योजना क्या है ? 

जहाँ लखविंदर सिंह रंधावा ने किसानों और डेरी मालिकों से कहा पंजाब सरकार की ओर से डेयरी व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के सहायता स्कीमों का लाभ दिया जा रहा है जिनका पशु पालकों को लाभ उठाना चाहिए।

इस प्रतियोगिता में 100 के करीब पशु पालकों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले भैंसों और गायों के पशुपालकों को पहला इनाम 3100, दूसरा इनाम 2100 और तीसरा इनाम 1100 रुपए और 500-500 रुपए के हौसला-अफजाई का इनाम दिया गया। बकरियों के वर्ग में पहला इनाम 1100, दूसरा इनाम 800 और तीसरा इनाम 500 रुपए दिया गया।
यहाँ पर आपको बता दें की पंजाब में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित की जाती हैं |
यह भी जानें: नाबार्ड डेरी सब्सिडी लोन कैसे प्राप्त करते हैं ?

इसे नीचे दिए गया बटनों द्वारा  Share करना ना भूलें  
अगर कृषि, पशुपालन तथा बकरीपालन के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया हमें Facebook में Like करना ना भूलें 
======================
YouTube में हमारे नए- नए विडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - Subscribe & Watch video
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment