Mother Dairy to invest Rs 200 crore in Maharashtra | महाराष्ट्र में मदर डेयरी करेगी 200 करोड़ रुपये का निवेश

Mother Dairy to invest 200 crore in Maharashtra State

07/10/2016 : भारत की प्रमुख दुग्ध सप्लायर कंपनी मदर डेयरी ने कहा है कि वह भिवंडी में नये इकाई की स्थापना करने, नागपुर इकाई के नवीकरण करने तथा मराठवाड़ा और विदर्भ के क्षेत्रों में दूध खरीद का काम शुर करने के लिए महाराष्ट्र में करीब 200 करोड़ रपये का निवेश करेगी।
Mother Dairy Fruits and Vegitable Private Ltd. (MDFVPL) के एम.डी एस नागराजन ने कहा, की वे मुंबई में भिवंडी के निकट दूध एवं मूल्यवर्धित दुग्ध उत्पादों की नई इकाई की स्थापना के लिए 160 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। यहां तीन लाख लीटर दूध का प्रतिदिन प्रसंस्करण करने की सुविधा होगी जिसे सुविधा केन्द्र के पूर्ण परिचालन में आने के बाद बढ़ाकर आठ लीख लीटर प्रतिदिन किया जा सकता है। ै

इसके साथ ही उन्होंने कहा, है की वे नागपुर डेयरी का नवीकरण भी कर रहे हैं तथा मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में किसानों से दूध की खरीद का नेटवर्क भी स्थापित कर रहे हैं।

मिल्क प्रोसेसिंग सुविधा केन्द्र की होगी स्थापना

नागराजन ने कहा कि कंपनी नागपुर में दूध प्रसंस्करण सुविधा केन्द्र की स्थापना करेगी जो एक मौजूदा सरकार की इकाई है। यह वर्ष 2017 तक परिचालन में आयेगा। उन्होंने कहा कि वह करीब 50 गांवों में किसानों से दूध खरीद का काम शुर करेगी तथा अगले तीन वर्षो में मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में इसे बढ़ाकर 2,000 गांव किया जायेगा।

महाराष्ट्र के अलावा कंपनी दूध की आपूर्ति के लिए गुजरात और पंजाब से भी दूध की खरीद करती है।
दूध उत्पादन और बिक्री के क्षेत्र में मदर डेरी एक जाना पहचाना नाम है |

इसे नीचे दिए गया बटनों द्वारा  Share करना ना भूलें  

अगर कृषि, पशुपालन तथा बकरीपालन के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया हमें Facebook में Like करना ना भूलें 
======================
YouTube में हमारे नए- नए विडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - Subscribe & Watch video
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे नीचे दिए गए बटनों द्वारा जरुर "Share" करें 
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment