Dairy Science College to Open in Jabalpur Soon | जबलपुर में खुलेगा डेयरी साइंस कॉलेज

Dairy Science College in Jabalpur, Madhya Pradesh

जबलपुर; 8 Aug। देश में आज डेरी व्यवसाय तेज़ी से बढ़ रहा है। खासतौर पर मध्य प्रदेश में जो कई सालों पहले दूध उत्पादन में छठा स्थान हुआ करता था आज चौथे नंबर पर आ चुका है | इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के जबलपुर और उजैन शहर में डेयरी साइंस कॉलेज खोलने की कवायत तेज़ हो चुकी है। नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विवि जबलपुर और नेशनल डेयरी अनुसंधान केन्द्र करनाल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में दो डेयरी साइंस कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है । जिसके लिए जबलपुर और उज्जैन को चुना गया है।
आपको बता दें कि MP में एक भी डेयरी साइंस का कॉलेज नहीं है। 

कौन कौन कर सकेगा आवेदन ?

12 वीं में मैथ्स या बॉयो साइंस लेने वाले छात्र ही कॉलेज में प्रवेश के पात्र होंगे। यहां पढ़ने वाले छात्रों को मिल्क प्रोडेक्ट की पैकिंग और मार्केटिंग की भी पढ़ाई कराई जाएगी। इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को वेटनरी विवि B tech. की डिग्री दी जाएगी। 

इस डेयरी साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को डेरी तकनीक की जानकारी दी जाएगी। कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए राशि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राशि देगा। 
इस अवसर पर एनडीआरआई करनाल के निदेशक डॉ.बीएस प्रकाश ने बताया कि देश में देशी गायों की संख्या में लगातार कमी आ रही है जो एक चिंता का विषय है। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि भैंसों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।
इस पर  विस्तृत जानकारी और सुझाव देते हुए बीएस प्रकाश ने कहा कि देसी गायों की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए |

इसे नीचे दिए गया बटनों द्वारा  Share करना ना भूलें  

अगर कृषि, पशुपालन तथा बकरीपालन के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया हमें Facebook में Like करना ना भूलें 
======================
YouTube में हमारे नए- नए विडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - Subscribe & Watch video
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे नीचे दिए गए बटनों द्वारा जरुर "Share" करें 
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment